प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्राचार्य वी.के. चौबे वृषकेतु यादव, निशा कुमारी एवं जुली कुमारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद महोत्सव का आयोजन विद्यालय परिसर में 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक किया गया है। इन छह दिनों में कुल 10 प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जिसमें ग्रीटिंग कार्ड बनाने की प्रतियोगिता, कैनवस पेंटिंग, फैंसी ड्रेस का आयोजन, आलेख, प्लांट एग्जिबिशन आदि प्रतियोगिताएं होंगी।शिक्षकों ने कहा कि वर्ष में एक बार विद्यालय में,विद्यालय का वातावरण रुचिकर बनाने के लिए पठन-पाठन से संबंधित कुछ गतिविधियां आयोजित की जाती हैं जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ एक उत्सव का आनंद मिले। इस उत्सव में बच्चों में समन्वय,नेतृत्व क्षमता तथा खोजी प्रवृत्ति का विकास करने के लिए फोकस किया जाता है। शिक्षक वृंद ने कहा की इन 6 दिन विद्यालय के अभिभावक भी विद्यालय में उपस्थित रहते हैं तथा अपने मनोनुकूल प्रोग्राम को देखते हैं एवं बच्चों का उत्साह वर्धन करते हैं। कार्यक्रम का समापन 26 दिसंबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त होगा।