नए वर्ष पर पिकनिक स्थानों पर पुलिस प्रशासन रखेगा विशेष नजर: थाना प्रभारी
रिपोर्ट/ बेलाल अंसारी
धुरकी: नए वर्ष में थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी पिकनिक स्पॉटो पर पैनी नजर रहेगी, उक्त बातें धुरकी थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने गुरुवार को थाना कार्यालय में कहा है, उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉटो पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी सभी पिकनिक स्पॉटो पर पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी, उन्होंने बताया की क्षेत्र में गस्ती किया जाएगा,बेवजह शराब पीकर घूमने वाले पर अंकुश लगाने तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी, उन्होंने कहा की इस दौरान सड़क सुरक्षा को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाई जायेगी, उन्होंने वाहन चलाने वाले लोगो से अपील करते हुए कहा की मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेंट पहन का चले,ट्रिपल लोडिंग नही चले, शराब पीकर वाहन नही चलाए,
नियम के विरुद्ध चलने वाले पर पुलिस निश्चित रूप से करवाई करेगी,थाना प्रभारी ने कहा की आने वाले एक जनवरी को नए वर्ष के उपलक्ष्य में अपने घर परिवार के साथ सुखी संपन्न से नए साल को मनाएं,अगर पिकनिक स्पॉटो पर घूमने के लिए जाते है तो खुद से सतर्क रहें और अपने परिवार व अपने बच्चे पर नजर बनाएं रखें, उन्होंने नए साल पर थाना क्षेत्र के सभी लोगों को बधाई दिया है