डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2023 में वॉलीबॉल महाकुंभ का हुआ समापन। Palamu

डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2023 में वॉलीबॉल महाकुंभ का हुआ समापन।
4 दिसंबर 2023 को एम के डी ए वी पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर के क्रीड़ांगन में चल रहे डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2023 के अंतर्गत वॉलीबॉल महाकुंभ का समापन हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री कर्नल अमिताभ मुखर्जी कमांडिंग ऑफिसर 44th बटालियन एनसीसी पलामू थे।
 विशिष्ट अतिथि श्री संजीव श्रीवास्तव प्राचार्य डी. ए. वी. इंजीनियरिंग कॉलेज डाल्टनगंज, डॉक्टर जयकुमार नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक सह सदस्य स्थानीय प्रबंधन समिति एम. के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज,   श्री पी पी गुप्ता प्राचार्य गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल , श्री राकेश भरुचि प्राचार्य एलिट पब्लिक स्कूल, श्री अश्लेष पांडे  प्राचार्य रोटरी पब्लिक स्कूल, श्री राहुल सिंह प्राचार्य ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, श्री बीजू जोसेफ प्राचार्य हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल मेदिनीनगर, श्री उमेश उरांव अभिभावक प्रतिनिधि, श्री दुर्गा प्रसाद जौहरी अध्यक्ष वालीबॉल एसोसिएशन पलामू मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा, 14 वर्ष आयु में बालक वर्ग में प्रथम स्थान डी ए वी पब्लिक स्कूल कथारा, द्वितीय स्थान  डी ए वी स्वांग तथा तृतीय डी ए वी डाल्टनगंज ने प्राप्त किया। 14 वर्ष आयु बालिका वर्ग में प्रथम स्थान डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल स्वांग, द्वितीय स्थान डी. ए. वी. डाल्टनगंज ने प्राप्त किया। इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राजन यादव डी. ए. वी. कथारा एवं बालिका वर्ग में भारती कुमारी डी ए वी स्वांग चुनी गई।
 17 वर्ष आयु बालक वर्ग में प्रथम स्थान डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल कथारा, द्वितीय डी. ए. वी. बोकारो एवं तृतीय स्थान डाल्टनगंज ने प्राप्त किया।  बालिका वर्ग में प्रथम स्थान डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल कथारा, द्वितीय बोकारो सेक्टर 4 एवं तृतीय स्थान डी. ए. वी. डाल्टनगंज ने प्राप्त किया। इस वर्ग के श्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग में लकी कुमार डी ए वी पब्लिक स्कूल कथारा एवं बालिका वर्ग में रिया कुमारी कथारा जर्सी नंबर 5 चुनी गई । 19 वर्ष आयु वर्ग बालक वर्ग में प्रथम स्थान डी ए वी पब्लिक स्कूल कथारा , द्वितीय स्थान स्वांग तथा तृतीय स्थान डी ए वी पब्लिक स्कूल ढोरी ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान डी ए वी पब्लिक स्कूल   सावांग, द्वितीय डी ए वी भंडारीदह तथा तृतीय डाल्टनगंज ने प्राप्त किया।
 श्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग में फैज़ी डी ए वी पब्लिक स्कूल कथारा एवं बालिका वर्ग में लावण्या झा डी ए वी पब्लिक स्कूल स्वांग चुनी गई।
इन सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मेजबान विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी. एन. खान ने कहा कि आपने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए उत्तम खेल दिखाए।  मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूं।  उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में झारखंड के विभिन्न जिलों से 13 टीमो ने 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में भाग लिया । जिसमें कुल 220 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। डी ए वी के 60 लाख पूर्ववर्ती छात्र हैं, जो अनेक क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं । आप भी उनका अनुसरण करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन कर देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएं ऐसी शुभकामना है।  उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हारने  वाले खिलाड़ी निराश ना हो इससे उनके अंदर नकारात्मक ऊर्जा संचारीत  होने लगती है। आप सभी को चाहिए की 2023 की कमियों को 2024 में पूरा कर विजई होने का संकल्प लें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.....  कविता भी सुनाई तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी।  प्राचार्य महोदय ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार भी प्रकट किया और श्री दुर्गा प्रसाद जौहरी जो वालीबॉल एसोसिएशन  पलामू के अध्यक्ष हैं का विशेष आभार प्रकट किया कि उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का निर्णायक उपलब्ध कराया। 

 कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्णयक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त निर्णायक श्री संजय कुमार ठाकुर, अजय किसफोट्टा,  अमन खलखो, पवन कुमार, अभिलाष चंचल एवं श्री रविंद्र ऊरांव ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।  कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों को समवेत परेड कराकर पुरस्कार वितरण किया गया तथा शान्ति पाठ एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार ने किया तथा मंच संचालन शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी करण श्रीमती प्रतिमा वर्मा एवं श्री जितेंद्र तिवारी ने किया।  इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa