पंचायत चुनाव 2022 के संपन्न होने के पश्चात वार्ड सदस्यों के दूसरे बैच का तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न Nagar

:-वार्ड सदसयो के दूसरे बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत चुनाव 2022 के संपन्न होने के पश्चात वार्ड सदस्यों के दूसरे बैच का  तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हो गया. दूसरे बैच में नरही,कुशदण्ड, चितविश्राम व हुलहुला खुर्द  पंचायत के वार्ड सदस्य शामिल हुये. प्रशिक्षण में सभी वार्ड सदस्यों को पंचायती राज अधिनियम के तहत त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के गठन एवं उसके कार्य प्रणाली, ग्राम सभा, स्थायी समितियां आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दिया गया. मास्टर ट्रेनर द्वारा  बताया गया कि प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत होता है. ग्राम पंचायत के अंतर्गत  ग्राम सभा में वार्ड सदस्य की भूमिका सबसे बड़ी होती है. सभी वार्ड सदस्यों को ग्राम पंचायत के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी होना चाहिये.इसके साथ ही वार्ड सदस्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण में वार्ड सदस्यों की भूमिका से संबंधित जानकारी दिया गया. संविधान के 73वे संशोधन के तहत त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का गठन की जानकारी भी दिया गया.सभी वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षक दिलीप तिवारी तथा दुर्गेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया.प्रशिक्षण में शारदा पासवान,किशोर कुमार,सलीम अंसारी,फुलझरी देवी,मंजू देवी,लालती देवी,बसंत प्रसाद,मुन्ना मेहता,कविता देवी,छाया सिंह,तेतरी देवी,लालजी राम,शीला देवी,शर्मा राम,मो0इस्लाम,मीना देवी,प्रेमा देवी,सोनी देवी,सरिता देवी,जुरेदा प्रवीण सहित सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi