प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं होने के मामले की 20सुत्री अध्यक्ष व प्रमुख पति ने लिया संज्ञान। Dandai

डंडई से बिन्दु कुमार कि रिपोर्ट 
डंडई गांव में प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं होने के मामले की 20सुत्री अध्यक्ष व प्रमुख पति ने लिया संज्ञान। 
मेराल से अम्बाखोरिया तक बनाए जा रहे कालीकरण सड़क निर्माण कार्य के संवेदक के द्वारा डंडई गांव में कम चौड़ाई में सड़क का निर्माण करने की मामले को डंडई प्रखंड 20सुत्री अध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी के साथ साथ ब्लॉक प्रमुख पति घुरविगन बैठा ने भी संज्ञान लिया है । मामले में प्रतिक्रिया देते हुए 20सुत्री अध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सरकार के हर तरह की योजनाओं के लिए डीपीआर के अलावा प्राक्कलन भी बनाया जाता है।उसी के आलोक में सभी संवेदकों को निर्माण कार्य पूरा करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेराल से अंबाखोरेया तक जीस चौड़ाई के आकार में अन्य जगहों पर संवेदक के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उसी के तहत डंडई गांव में भी निहित प्राक्कलन के चौड़ाई की आकार में सड़क का निर्माण करना होगा ।20 सुत्री ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान अगर किसी व्यक्ति विशेष का घर द्वार भी टूट रहा होगा तो उसके लिए मुआवजा का प्रावधान है । साथ ही कहा कि हर गांव कस्बा की सुंदरता के लिए सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है। सड़क निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को बढ़ चढ़कर संवेदक को सहयोग करना चाहिए । साथ ही उनसे प्राक्कलन में निहित प्रावधान से एक कदम आगे बढ़कर निर्माण कार्य को पूरा कराना चाहिए। वही प्रमुख प्रतिनिधि घुरविगन बैठा ने कहा कि डंडई गांव में कम चौड़ाई के आकार में सड़क का निर्माण होने की जानकारी मुझे भी मिली है । उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही निर्माण कार्य के संवेदक से टेलिफोनिक संवाद हुआ है । उनके द्वारा बताया गया है कि मेराल से अम्बाखोरिया  तक सभी जगहों पर प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण कराया जा रहा है । बावजूद डंडई गांव में किस परिस्थिति में उनके द्वारा कम चौड़ाई के आकार में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। घुरविगन ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा । संवेदक को प्राक्कलन में निहित चौड़ाई के आकार में ही डंडई गांव में भी सड़क का निर्माण करना होगा । वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि संवेदक को सहयोग कर उनसे प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य कराने का काम करें ।विदित हो कि इससे पूर्व प्रखंड 20 सुत्री उपाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष भोलाराम के द्वारा भी सड़क के नाली  निर्माण कार्य पर नाराजी व्यक्त करने का काम किया गया था । उनके द्वारा भी प्राक्कलन में निहित प्रावधान के अनुसार पूरा चौड़ाई आकार में सड़क का निर्माण कार्य  कराने की मांग की गई थी ।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda