चोरों ने ताला तोड़ कर लगभग 2 लाख रु नगद एवम 1 लाख रु का किराना सामग्री की चोरी कर उड़ा ले गए. news

विशुनपुरा
टेम्पू स्टैंड स्थित शिवनारायण राम के जेनरल स्टोर में बीती रात्रि को चोरों ने ताला तोड़ कर लगभग 2 लाख रु नगद एवम 1 लाख रु का किराना सामग्री की चोरी कर उड़ा ले गए.
चोरी की घटना को लेकर विशुनपुरा व्यवसायी में चर्चा का विषय बना हुआ है.
घटना के अनुसार चोरों ने दुकान के बगल के रास्ते गळ्यारी में लगे मेन गेट लोहे का ग्रिल सहित दो लकड़ी के दरवाजे में लगे ताला को तोड़ कर दुकान में प्रवेश किया. और दुकान में रखे नकद सहित किराना सामग्री को आसानी से चोरी कर फरार हो गए.

जनाकारी के अनुसार व्यवसायी शिवनारायण राम ने बताया की अपने दुकान को हर दिन की तरह बीते सोमबार की साम 7:30 बजे बंद कर घर चले गए.
इधर मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा की दुकान से सटे गळ्यारे में लगे ग्रिल का ताला गायब है. और दो लकड़ी का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. साथ ही दुकान के बक्सा में रखा नगद पैसा एवम छोहाड़ा, किसमिस, तेल, साबुन, सर्फ सहित अन्य महंगे किनारा सामग्री गायब है. जिसके बाद वह आस पास के लोगो को जानकारी दिया. चोरी की घटना की खबर सुन लोगो भीड़ लग गयी. जिसके बाद लोगो ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया.
चोरी की घटना की सूचना पर स्थानीय थाना मौके पर पहुची. थाना पीएसआई अजीत कुमार ने घटना के बारे भुक्तभोगी व्यवसायी से जनाकारी लिया. पुलिस ने दुकान में हुए चोरी की हर पहलू पर जांच कर व्यवसायी से आवेदन देने की बात कही.

इधर चोरी की घटना को लेकर व्यवसायियों में चर्चा का विषय बना हुआ है. 
मालूम हो की पिछले दो वर्ष की दूसरी बड़ी घटना है. पिछले वर्ष विशुनपुरा के प्रशांत इंटर प्राइजेज के मोबाइल दुकान में लाखों रु की चोरी हुयी थी.
इस सम्बंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी संजय कुशवाहा ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कारवायी की जारही है.

Latest News

हनुमान जी की आराधना कलयुग में सबसे सरल और विशेष फलदायी है : डॉ. टी पीयूष Garhwa