गढ़वा । आर.पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को साईं मोहल्ला स्थित आर. पी. सेवा सदन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान शहर एवं जिले के विभिन्न सुदरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आए करीब 170 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई । उपस्थित मरीजों के मधुमेह , उच्च रक्तचाप, एनीमिया, वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई और उपचार के लिए उचित परामर्श दिए गए । कई जरूरतमंद मरीजों को दवा भी उपलब्ध कराई गई ।
ज्ञात हो कि स्वर्गीय राधा बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर एक सप्ताह तक जन कल्याणकारी कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत गुरुवार को छठे दिन स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मेडिकल किट वितरण, रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई, रक्तदान, डीप बोरिंग, स्टेशनरी वितरण सहित अन्य कार्य किये जा चुके हैं ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर पतंजलि केसरी ने कहा कि वर्तमान समय में शुगर मरीजों की संख्या बढ़ रही है । अपनी दिनचर्या और खानपान में सुधार कर लोग इसे नियंत्रित कर सकते हैं । समय-समय पर अपना शुगर की जांच कराते रहना चाहिए । कई लोगों का शुगर लेवल बढ़ा होता है और उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं होती है । कमजोरी, अंधापन सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आ जाने के बाद जांच के दौरान उन्हें इसकी जानकारी होती है । इसके प्रति हमें सजग रहने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि आजकल तनाव से ग्रसित रहने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है । पहले बुजुर्गों में हाइपरटेंशन जैसी समस्या देखने को मिलती थी । अब ऑफिस में काम करने वाले लोग, ग्रहणी, यहां तक कि युवा वर्ग भी इससे वंचित नहीं है । भोजन में नमक का कम इस्तेमाल , नियमित व्यायाम और नशापन से परहेज सहित अन्य उपायों को अपनाकर हम ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं । खुश रहने से बहुत सारे हार्मोन हमारे शरीर में रिलीज होते हैं । जो सेहत के लिए लाभदायक है ।
डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि कफ, पित्त और वात इन्हीं तीन दोष के कारण शरीर में बीमारी होती है । ठंड में कफ से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है । खासकर बच्चे ज्यादा परेशान हो जाते हैं । बढ़ती ठंड को देखते हुए सुबह और शाम के समय हमेशा अपने शरीर को गर्म कपड़ों से ढक कर रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि रात के समय लोग जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें । ऐसे समय में बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।
उक्त के अलावां डॉक्टर मनोज दास, डॉक्टर चंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया । मौके पर डॉक्टर इश्तियाक रजा, अब्दुल मन्नान, दामोदर राम, मोहम्मद इकराम, शमीम, संगीता देवी, सुनील कुमार, शुभम रंजन, खुशी कुमारी, रत्नेश कुमार, जितेश पाल, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित थे ।