कसौधन वैश्य समाज महिला मंच द्वारा श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन
गढ़वा में कसौधन वैश्य समाज महिला मंच के द्वारा श्रावणी महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती कंचन कश्यप ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अर्चना कश्यप द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना प्रभारी श्रीमती अलीशा कुमारी, वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप एवं कसौधन युवा टीम के अध्यक्ष हर्ष कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं महर्षि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। सभी अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर जय घोष किया—“महर्षि कश्यप की जय”, “भोलेनाथ की जय”, “बाबा बैद्यनाथ की जय”।
मुख्य अतिथि अलीशा कुमारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, “श्रावण मास जैसे पावन अवसर पर समाज की महिलाएं एकता का प्रतीक बनकर कार्यक्रम में हरी-हरी साड़ियों में सम्मिलित हुईं, जो अपने आप में अनुकरणीय है। इनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य जैसे रक्तदान, रामनवमी पर जलपान, ठंड में कंबल वितरण एवं पौधारोपण अत्यंत प्रशंसनीय हैं।”
वैश्य महासभा के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने कहा कि, “कसौधन समाज की महिलाएं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और समय-समय पर विभिन्न आयोजनों में भाग लेकर समाज को संगठित कर रही हैं।”
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने भी समाज के एकजुट प्रयासों की सराहना की और कहा कि, “समाज के महिला, पुरुष और बच्चे सभी एकजुट होकर कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, जो समाज की मजबूती को दर्शाता है।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कश्यप, संतोष कश्यप, रंजीत कश्यप, मनोज कश्यप, विवेक कश्यप, सूरज कश्यप सहित अर्चना, निधि, नमिता, ममता, सीमा, वंदना, उषा, प्रतिमा, सुधा कश्यप और कई अन्य महिलाओं का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में नृत्य, डांस और झूला जैसे पारंपरिक आयोजनों ने श्रावणी माह की सांस्कृतिक गरिमा को और भी सुंदर बना दिया।