वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से सालों भर सक्रिय रहने वाली संस्था है।जहां जरूरतमंदों की जरूरत का ख्याल रखने के अलावा छात्रों को पढ़ाई के अतिरिक्त तनाव से मुक्ति दिलाने हेतु समय समय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का काम भी होता है।ताकि छात्र अपने हुनर को पहचान कर पढ़ाई के साथ साथ पेंटिंग की दुनिया में भी अपना नाम रौशन करें। इसी के मद्देनजर" वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट " द्वारा बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । यह आयोजन 17 दिसंबर, दिन रविवार को दिन के ग्यारह बजे से कोयल रिवर फ्रंट ( तिरंगा झंडा के नीचे) शुरू होगा। तीन ग्रुप होंगे, एक में कक्षा एक से पांच तक और दूसरे में कक्षा छ: से दस , एक में कक्षा दस से ऊपर के छात्र भाग लेंगे । सभी प्रतिभागियों को चार्ट पेपर छोड़कर पेंटिंग से जुड़ी सभी सामग्रियों को अपने साथ लाना है ( जैसे पेंसिल, कट्टर, इरेजर, कलर, ब्रश आदि ) ।
नोट- कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का विषय है " सड़क सुरक्षा "! कक्षा छ: से दस तक के बच्चों के लिए विषय है " अंधविश्वास " , कक्षा दस से ऊपर के बच्चों के लिए विषय है " भ्रूण हत्या " !
संपर्क नंबर - 6200258200,
9431788500