सतबहिनी विकास समिति के तत्वावधान में आम जनों की बैठक 17 दिसंबर को Kandi

सतबहिनी विकास समिति के तत्वावधान में आम जनों की बैठक 17 दिसंबर को
सतबहिनी का मनोरम झरना व मंदिर। 

गढ़वा : झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति को फिर से सतबहिनी में कार्यरत कर दिए जाने को लेकर रविवार 17 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे एक बैठक आहूत की गई है। जिसमें सतबहिनी विकास समिति के सभी कोटि के सदस्यों एवं आम जनों को आमंत्रित किया गया है। समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह एवं सचिव मुरलीधर मिश्रा ने सभी लोगों से दोपहर 12:00 सतबहिनी के संत हरिदास जी की कुटिया के समीप अवश्य उपस्थित होने की अपील की है।

Latest News

महर्षि वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास की परम्परा के वाहक थे रामानन्द सागर : नीरज श्रीधर स्वर्गीय Garhwa