विकास कुमार की रिपोर्ट
कल दिनांक 17 दिसंबर 2023 को माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम पलामू संसदीय क्षेत्र के गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड के ग्राम पंचायत चामा के प्रांगण में समय 11:00 बजे "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम का उद्घाटन एवं मेराल प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना PMGSY के तहत स्वीकृत 5 सड़कों के शिलान्यास के उपरांत समय 2:00 बजे मेराल में आयोजित जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।
ग्राम पंचायत चामा के प्रांगण में"विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी अपना स्वास्थ्य का चेकअप करा सकते हैं। साथ ही साथ "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा पलामू संसदीय क्षेत्र के क्रमशः दोनों जिले गढ़वा एवं पलामू के सभी पंचायतों में सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पोषण अभियान, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना,जल जीवन मिशन आदि योजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा ड्रोन दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रोन से दवाइयों एवं खाद के छिड़काव का जीवंत प्रदर्शन किसानों के समक्ष किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना, उनके बीच सरकार की योजनाओं को लेकर प्रचार-प्रसार करना तथा उन्हें लाभान्वित कराना है।
इस अवसर पर आप सभी से आग्रह है कि भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर उक्त योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभान्वित हो।