आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आवेदन मिला 1640, निस्पादन हुआ 213 Dandai

डंडई से संवाददाता बिंदु कुमार की रिपोर्ट

डंडई प्रखंड के जरही पंचायत  सचिवालय के परिसर में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आवेदन मिला 1640, निस्पादन हुआ 213
डंडई प्रखंड के जरही पंचायत  सचिवालय के परिसर में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन  प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सानू, अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम,  मुखिया महेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।   आपके योजना आपके सरकार को कार्यक्रम के दौरान शिविर में लोगों ने विभिन्न विभाग के लिए 1640 आवेदन दिए। जिसमे 213 आवेदन का निष्पादन किया गया। शिविर में 8 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं 8 कुटूर उद्योग, 44 लोगों को आयुष्मान कार्ड एवं 113 लोगों को  स्वाथ्य जांच किया गया। शिविर में पूरे दिन विभिन्न स्टालों पर भीड़ लगी रही। ग्रामीणों कि सबसे अधिक भीड़ अबुवा आवास योजना व मनरेगा योजना के स्टॉल पर देखी गई। इस दौरान वीडियो व सीओ बारी बारी से विभिन्न स्टॉल पहुंच कर निरीक्षण करते देखे गए। वहीं प्रधान सहायक अभयानंद सिन्हा व जेई मुकेश दुबे विभिन्न स्टॉल के बारे में जानकारी देते देखे गए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सानू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना है। कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रह जाए इसके लिए सरकार आपके द्वार पर चलकर आई है।क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है। शिविर में जो भी लोग आवेदन सौंपे हैं उनका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जाएगा। क्योंकि इस बार पोर्टल 48 घंटे के लिए खुला है। आपके द्वार शिविर में अबुआ आवास से 1235आवेदन, मनरेगा से 72, केसीसी से 9, मुख्यमंत्री पशुधन योजना से संबंधित 20 आवेदन,  बिरसा सिंचाई योजना से संबंधित 5 आवेदन, राशन कार्ड से संबंधित 13, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित 15 आवेदन, आधार पंजीयन से संबंधित 5 आवेदन, जाति निवास आय से संबंधित 19 आवेदन, सर्वजन पेंशन से संबंधित 19 आवेदन, जेएसएलपीएस से संबंधित 8 आवेदन, निर्वाचन से संबंधित 9 आवेदन, लघु कुटीर उद्योग से संबंधित 5, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से संबंधित 11 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से एई राहुल कुमार, बीपीओ अरविंद कुमार, कृषि पदाधिकारी रमेश सिंह, बीटीएम सत्येंद्र कुमार, को ऑर्डिनेटर अरविंद कुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda