कांडी पंचायत मुखिया ने पंचायत क्षेत्र के 160 जरुरतमंदो के बीच किया कंबल का वितरण
जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण करते मुखिया
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी: पंचायत मुखिया विजय राम ने बुधवार को पंचायत सचिवालय में 160 जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया!
इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर मुखिया विजय राम ने ब्लॉक से मिले 140 कम्बल एवं निजी खर्च से 20 कम्बल खरीदकर 13 वार्ड के कुल 160 जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया!
इस अवसर पर उप मुखिया दिलीप राम, वार्ड सदस्य विनोद मेहता, रामनरेश राम, मोहम्मद इक़बाल, पूनम देवी, आसमा परवीन, कुसुम देवी व चंदा देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे!