बलियारी और बरवाडीह के 15 गरीब बुजुर्ग और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरवाडी में बलियारी पंचायत मुखिया चंदा देवी बलियारी  पंचायत के पंचायत सेवक राजेंद्र राम के द्वारा के बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए बलियारी और बरवाडीह के 15 गरीब बुजुर्ग और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया वहीं मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता ने बताया की बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए गरीब ज़रूरत मंद व्यक्ति के बिच कम्बल का वितरण किया गया है उन्होने बताया की पंचायत छेत्र में जो भी गरीब बुर्जुग और ज़रूरत मंद व्यक्ति हैं जिन्हें उन्हें बिल्कुल भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है मैं आगे भी कोशिश करुंगा की उनको कम्बल और जरूरी सहायता की प्रदान करूं उन्होने कहा मैं इस छेत्र का बेटा हूं और एक बेटे के तरह अपना फर्ज निभाऊंगा और जहां भी मेरी ज़रूरत हो लोग बे झिझक मूझसे कह सकते हैं मैं यथा संभव मदद करने का पुरजोर प्रयास करूंगा कम्बल पाने वालों में पंवेस्वर मेहता, सुरेश मेहता, कृष्णा मेहता, किस्मतिया कुंअर, शांति कुंअर, शीता देवी, धनपतिया देवी, फुलेश्वरी कुंअर,लीलावती कुंअर, सन्मतिया देवी, प्रभा देवी, धनजय कुमार मेहता, महंगा मेहता, गागिया कुंवर आदि लोग का नाम सामिल है।

Latest News

तेज आंधी तूफान से टूटा बिजली का तार विभाग बिजली विभाग मौन Garhwa