गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा जलना होगा: पंकज
संत पॉल एकेडिमी ने सूरत पांडे को 13 रनों से हराया
गढ़वा
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे 22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन संत पॉल एकेडमी ने सूरत पांडे पब्लिक स्कूल को 13 रनो से आरके पब्लिक स्कूल ने सृजन डंडई को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच से पूर्व गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी सह चिकित्सक कुमार पंकज प्रभात और नसीम अख्तर ने और नसीम अख्तर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सूरत पांडे पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। संत पॉल एकेडमी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ के 54 और पीयूष के 15 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवर में सात विकेट होकर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। सूरत पांडे पब्लिक स्कूल की ओर से शिवम ने तीन विकेट प्राप्त किया। 131 रनो के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी सूरत पांडे पब्लिक स्कूल के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतर शुरूआत किया। दयानंद और आसिफ के बाईस, बाईस रनो की बदौलत 117 रन ही बना पाई। उन दोनो बल्लेबाज को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं कर सका।संत पॉल एकेडमी की और से उत्कर्ष ने तीन विकेट प्राप्त किया। वहीं दूसरे मैच में सृजन पब्लिक स्कूल डंडई की टीम ने अपने टीम में दूसरे स्कूल के खिलाड़ियों को शामिल किया जिसके कारण उन्हें प्रतियोगिता से बाहर करते हुए आरके पब्लिक स्कूल बंशीधर को विजय घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संत पॉल एकेडमी के ऋषभ तिवारी को मुख्य अतिथि डॉ पंकज प्रभात, नसीम अख्तर, समिति के उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक चंद्रभूषण सिन्हा, अनिल विश्वकर्मा ने प्रदान किया। इस मौके पर डॉक्टर पंकज प्रभात ने कहा कि 30 साल पहले आप लोग की तरह ही हम भी इस मैदान में क्रिकेट खेला करते थे आज आप लोगों का एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है जहां आप अपने खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं हम लोगों के समय ऐसे प्लेटफार्म नहीं हुआ करता था।आप लोग इस प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करें। इन्होंने कहा कि अगर आप लोगों को सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा जलना होगा जो बच्चे अच्छा खेलेंगे वह अच्छा पढ़ेंगे और उनका जीवन भी अच्छा होगा आप लोग मोबाइल से दूर रहें। समिति प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास कर रहा है। नसीम अख्तर ने कहा कि खेल सिर्फ हार जीत ही नहीं बल्कि हम सभी लोगों को अनुशासन,सद्भावना और एकता भी सिखाता है। आप लोग अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें तभी सफलता मिलेगी। इस मौके पर सचिन आनंद सिन्हा, अभिषेक द्विवेदी, अभय, प्रवीण मिश्रा, अभिषेक, प्रिंस खान,नवनीत, अमित, उपाध्याय, मनीष, विशाल,रंजीत कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।