डंडई से बिन्दु कुमार कि रिपोर्ट
डंडई प्रखंड के पिकनिक स्थल पर 1 जनवरी को पुलिस बलों की विशेष निगरानी रहेगी।
डंडई पिकनिक स्थलों के साथ-साथ मंदिर मस्जिदों पर भी 1 जनवरी को पिकनिक के दिन पुलिस बलों की विशेष उपस्थिति रहेगी। सैलानी भय मुक्त वातावरण में होकर उक्त स्थलों का अपने परिवार जनों के साथ भ्रमण कर सकते हैं। सैलानियों के लिए पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर पूछे जाने पर थाना प्रभारी शाबाज अंसारी ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वर्ष के प्रथम दिन को लोग एक यादगार के रूप में बनाते हैं। इस बीच कई लोग एकल बनकर उक्त स्थलों का भ्रमण करते हैं तो कितने लोग अपने-अपने परिवार व बाल बच्चों के साथ। ऐसे में उनकी सुरक्षा देना हम पुलिस पदाधिकारी का पहला करत्तव्य बन जाता है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के पनघटवा डैम पर पिकनिक को लेकर विशेष रूप से दूर-दूर के सैलानी पहुंचते हैं। उसके अलावा डंडई और बौलिया गांव के सिवाना पर अवस्थित केहुनियां नाला पर भी सैलानियों के बड़ी संख्या में पहुंचने की जानकारी मिल रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस बल की संख्या के अनुसार उक्त सभी स्थानों पर हमारी निगरानी रहेगी। उन्होंने वाहन चलाने वाले लोगो से अपील करते हुए कहा की मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेंट पहन कर चलें। ट्रिपल लोडिंग नही चले, शराब पीकर वाहन नही चलाए। नियम के विरुद्ध चलने वाले पर पुलिस निश्चित रूप से करवाई करेगी।
थाना प्रभारी ने प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग जिस पर्यटक स्थल पर सैलानी बनकर जाएं वहां पर नशीले पदार्थ का सेवन न करें।साथ ही उन्होंने नए साल पर थाना क्षेत्र के सभी लोगों को बधाई दिया है।