फोटो-विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान करते मुख्य अतिथि गण।
फोटो-विजयी ट्रॉफी के साथ शिवपुर पंचायत की विजयी टीम।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -प्रखंड मुख्यालय में खेले जा रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया।शिवपुर पंचायत की टीम ने घटहुआँ कला पंचायत की टीम को 1 -0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख पिंकू पाण्डेय,जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ,घटहुआँ कला पंचायत मुखिया अरुण राम ने संयुक्त रूप से विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।शिवपुर पंचायत की टीम ने अपनी शुरुआती मैच में राणाडीह की टीम को 3-0 से,दूसरा मैच में सरकोनी कई टीम 5-0 से,तीसरा मैच में हरिहरपुर की टीम को 1 - 0 से हराया था।अपनी टीम को विजयी का खिताब दिलाने में कप्तान विकेश,अजहर,पंकज,गोलू,एहसान,जुमन,सतेन्द्र, आलोक,रवि,इजहार,योगेंद्र व इदल ने सराहनीय भूमिका निभाया।मैन ऑफ द मैच का खिताब विजयी टीम के कप्तान विकेश कुमार को मिला।मैच रेफरी के रूप में संजय कुमार ने निभाया।टूर्नामेंट को सफल बनाने में लक्ष्मण राम व अजयकांत की भूमिका अहम थी।बड़ी संख्या में दर्शकों न फाइनल मुकाबला का लुत्फ उठाया।