बीडीओ ने किया कोल्हुआ ग्राम के सांडो टोला में ग्रामीणों के श्रमदान से बन रहे मिट्टी-मोरम पथ का निरीक्षण road

बीडीओ ने किया कोल्हुआ ग्राम के सांडो टोला में ग्रामीणों के श्रमदान से बन रहे मिट्टी-मोरम पथ का निरीक्षण 
श्री बंशीधर नगर- प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने मंगलवार को कोल्हुआ ग्राम के सांडो टोला में ग्रामीणों के श्रमदान से बन रहे मिट्टी-मोरम पथ का निरीक्षण किया.ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से बन रहे पथ की जानकारी मिलने पर बीडीओ कोल्हुआ ग्राम के सांडो टोला  पहुंचे . ग्रामीणों ने बीडीओ को अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि आजादी के वर्षो बाद भी इस टोला के लिए आज तक सड़क का निर्माण नही कराया गया.  आने-जाने का  जो रास्ता था भी उसे कुछ लोगों द्वारा कभी घेरा बंदी कर दिया जाता था तो कभी खाड़ काट कर रास्ता बंद कर दिया जाता था. पंद्रह-बीस दिन पूर्व भी जेसीबी से बांध काट कर रास्ता बंद कर दिया गया था.ग्रामीणों ने कहा कि  बरसात के दिनों में किसी के बीमार पड़ जाने पर उसे अस्पताल तक पहुंचाना बहुत ही मुश्किल काम था.क्योंकि वाहन आने जाने का कोई रास्ता नही था. रोगी को खटिया पर डालकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता था.इस परेशानी को देखते हुये  ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर इस पथ का निर्माण  किया गया है. ग्रामीणों ने बीडीओ से किसी भी योजना अंतर्गत इस पथ को पूरा कराने का अनुरोध किया. ग्रामीणों की परेशानियों को समझते हुये बीडीओ ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उक्त पथ का निर्माण किसी न किसी मद से जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जायेगा.मौके पर पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी,मुखिया पति राजकुमार राम,श्रीराम पासवान,छोटे लाल पासवान,शंकर पासवान,यमुना सिंह,रमेश पासवान,युगल किशोर सिंह,दशरथ पासवान,धर्मेन्द्र कुमार पासवान,राजेन्द्र राम,प्रेम चंद पासवान,प्रेमचंद्र भोगता,भरदुल पासवान,राम पवन गुप्ता,उपेंद्र राम,धीरेन्द्र कुमार गुप्ता,रमेश राम, दशरथ पासवान,बसंत राम,रोहित पासवान,नागेंद्र राम,राजेन्द्र राम,देव कुमार खेरवार, विश्वनाथ राम, रघुनाथ पासवान,कमला सिंह,कामेश्वर राम,बबलू राम,अरुण राम,परसु राम सिंह,राजन कुमार गुप्ता, बुधनी देवी,हमशानिया देवी,मीना देवी,गौरी देवी, दीपक कुमार,छोटे लाल राम,लखन भोगता,लालू प्रसाद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa