भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर विधायक भानु के खिलाफ बयान देने पर जिपस रंजनी को मिली धमकी, प्राथमिकी के लिए थाना में दी आवेदन
भवनाथपुर। भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के विरूद्ध समाचार पत्र में बयान छपने पर भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा को धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जिपस रंजनी ने थाना में आवेदन देकर पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने एवं आरोपी चमन सिंह के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
थाना में सौंपे गये आवेदन में श्रीमती शर्मा ने कहा है कि उनके प्रयास से भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में लगाये गये डिजीटल एक्स-रे मशीन तथा अन्य विकास योजनाओं का श्रेय विधायक भानु प्रताप शाही स्वयं ले रहे हैं। इससे संबंधित उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक से कुछ सवाल पूछी। इसी बात को लेकर विधायक भानु के इशारे पर भवनाथपुर निवासी मनोज सिंह के पुत्र चमन सिंह ने तीन अक्टूबर की शाम फोन कर धमकी देते हुए कहा कि तुम भानु प्रताप शाही के खिलाफ बयानबाजी करती हो, इसके लिए तुम्हारे साथ-साथ तुम्हारे पूरे परिवार को बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। मैं तुम्हारे घर आ रहा हूं। इस संबंध में जिप सदस्य श्रीमती शर्मा ने प्राथमिकी के लिए भवनाथपुर थाना में आवेदन दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि इससे संबंधित आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।