प्रधानाध्यापक शेख अनवर हुसैन द्वारा विकास फंड एवम मध्यान भोजन की राशि में फर्जी निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. news

विशुनपुरा
प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय पतागड़ा कला नहरी टोला में प्रधानाध्यापक शेख अनवर हुसैन द्वारा विकास फंड एवम मध्यान भोजन की राशि में फर्जी निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है.
जिसको लेकर विद्यालय प्रवंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवदेन दिया है. आवेदन में दर्शाया है की प्रधानाध्यक ने विकास फंड एवम मध्यान भोजन का पैसा निकालने के लिए बिल भाउचर पर अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी निकासी कर लिया है. पैसे का निकासी कैसे हुई इसकी जानकारी नही दिया गया है.
प्रधानाध्यक ने विद्यालय में विकास फंड का कोई कार्य भी नही किया है. उसके बाद भी बिल भाउचर पर मेरा फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे की निकासी कर लिया है.

दर्शाया है की सीआरपी महेंद्र गुप्ता से शिकायत करने पर विद्यालय की जांच किया गया. जांच में दर्जनों भाउचार पर फर्जी हस्ताक्षर पाए गये. जिसके बाद यह मामला सामने आया है. 
जिसको लेकर अध्यक्ष एवम संजोजिका कुंती देवी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से जांच कर प्रधानाध्यक पर कारवायी करने की मांग की है.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बिजय पांडेय ने बताया की आवेदन आया है. जांच कर दोषी पाये जाने पर कारवायी की जाएगी.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa