कांडी पुलिस के द्वारा अवैध धंधेबाजों के खिलाफ मुहिम जारी एक बड़ी सफलता लगी हाथ
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी पुलिस ने अवैध धंधेबाजों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। वहीं कांडी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को गुरुवार को एक गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर बरडीहा से कांडी में अवैध देशी शराब का विक्री करने वाले के विरुद्ध छापामारी की गई। इस छापेमारी में बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखनदी गांव निवासी बब्लू यादव का पुत्र रविंद्र यादव को घोड़दाग गांव से गिरफ्तार किया गया है, जो मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन करते पकड़ा गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि अभियुक्त के पास से गाड़ी के ट्यूब में ले जा रहे करीब 25 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया गया। उसके साथ हीं एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल व एक एंड्राइड मोबाइल जप्त किया गया है। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कांडी थाना कांड संख्या – 87/023 धारा – 272 /273 /290 भा0द0वि0 एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु गढ़वा भेज दिया गया है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से अवैध शराब कारोबारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति थाना क्षेत्र के अंदर कोई भी अवैध धंधा को बन्द कर दें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।