सम्मान समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन news

झारखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई, गढ़वा के तत्वाधान में जिला कार्यकारणी के सदस्यों की बैठक , सम्मान समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन +2 मुख्य्मंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च  विद्यालय,गढ़वा के सभा कक्ष में  *स्वस्ति वाचन* के साथ प्रारंभ किया गया।     समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री संजय मेहता ने की | समारोह में पूर्व शिक्षक सह संघ के संरक्षक पारस तिवारी , बलराम तिवारी, कृष्णानन्द पाठक   ने उपस्थिति होकर आशीष  प्रदान किया । कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को संघ की तरफ से अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। + *2 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय के  प्राचार्य रियाज़ अहमद ने संघ के कार्यों की प्रशंशा करते हुए बचे हुए वरीय शिक्षकों का वरीय वेतनमान दिलवाने की मांग की ।* नवनियुक्त शिक्षकों ने अपनी वेतन संबंधी परेशानियों से अवगत कराया और संघ के संगठन सचिव सूर्यजीत पाण्डेय के वेतन संबंधी कार्यों की प्रशंसा की।  शिक्षक  कृष्णन तिवारी तथा अभिमन्यु तिवारी दोनों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की तथा पूर्व के संघ में शिक्षकों के प्रति सम्मान हीनता के प्रति खेद व्यक्त किया और माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सचिव राजेश पाण्डेय , राज्य कार्यकारणी सदस्य विकास पाण्डेय , वरीय उपाध्यक्ष श्रीवत्स गर्ग , कोषाध्यक्ष सुशील तिवारी , परीक्षा समिति के सचिव अनूप ठाकुर , उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष  द्वारा चल रहे संघ के कार्यों से अवगत कराया गया और धन्यवाद देकर समारोह का समापन किया गया ।समारोह में माध्यमिक विधालय के 155 शिक्षक उपस्थित रहे तथा सदस्यता ग्रहण किये।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa