मिस्टर इंडिया कॉम्पटीशन में पलामू के डालटनगंज निवासी प्रभात कुमार ने जूनियर में गोल्ड मेडल जीता news

मेदिनीनगर: IWFF के तत्वावधान में भारत सरकार के फिट इंडिया कैंपेन के तहत आयोजित प्रतियोगिता पंजाब राज्य में हो रहे बॉडी बिल्डिंग एवं मिस्टर इंडिया कॉम्पटीशन में पलामू के डालटनगंज निवासी प्रभात कुमार ने जूनियर में गोल्ड मेडल जीता                                                 भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू के जिलाध्यक्ष ज्योति पांडे ने प्रभात कुमार को पुष्पगुच्छएवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि हम सभी पलामू वासियों के लिए गर्व का विषय है पंजाब जैसे बड़े राज्य में जाकर हमारे पलामू का युवा कई राज्यों से आए हुए प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड  मेडल हासिल किया है पलामू के युवा किसी मायने में किसी से कम नहीं है बशर्ते उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन की आवश्यकता है बॉडी बिल्डिंग में करियर बनाने वाले युवा प्रभात कुमार से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकते हैं स्वास्थ्य और फिटनेस हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। किसी भी इंसान के लिए स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है। जब हम स्वस्थ और फिट होते हैं तो हम अपने जीवन का अच्छे से आनंद ले पाते हैं। हम अपने प्रियजनों से बात कर सकते हैं, हंस सकते हैं, मुस्कुरा सकते हैं, यात्रा कर सकते हैं, भोजन का आनंद ले सकते हैं और अच्छी नींद ले सकते हैं।
लेकिन जब हमारा स्वास्थ्य और फिटनेस ठीक नहीं रहती तो हम कुछ भी ठीक से नहीं कर पाते और पीछे रह जाते हैं। हमारा मूड हमेशा नकारात्मक रहता है और हम अपने प्रियजनों से अच्छे से बात नहीं कर पाते या ठीक से सो भी नहीं पाते।हमारा स्वास्थ्य और फिटनेस हमारी संपत्ति से अधिक मूल्यवान है। दरअसल, हमारे बुजुर्गों का ध्यान हमेशा स्वास्थ्य और फिटनेस पर रहता था। वे इसे धन की तरह संजोकर रखते हैं। अच्छे स्वास्थ्य और फिटनेस को हर समय सर्वोत्तम बनाए रखने के लिए, हमें अपने आस-पास स्वच्छता और साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा।अपने दिनचर्या में स्वस्थ शरीर के लिए एक्सरसाइज रोज़ करना चाहिए मौक़े पर विश्वजीत पाठक ,विपुल गुप्ता,प्रधान कुमार, अनिकेत मेहता, ऋषभ कुमार, रौशन कुमार, यश गुप्ता, कौशल कुमार, आर्यन लाला,सुमित कुमार, श्रुति वर्मा, विद्या रानी, उषा रानी प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे।

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa