श्री लक्ष्मी पूजा महोत्सव रविवार को,एक दिवसीय भागवत गीता प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। news

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट

श्री लक्ष्मी पूजा महोत्सव रविवार को एकदिवसीय भागवत गीता प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री लक्ष्मी पूजा महोत्सव मेराल अंतर्गत ग्राम खोलरा मे रविवार को एकदिवसीय भागवत गीता प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रा० श्री तेज बहादुर शास्त्री मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र चौधरी रघुवंश चौधरी हरिलाल चौधरी श्री ओम प्रकाश शास्त्री ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कथा वाचक श्री तेज बहादुर शास्त्री ने प्रवचन करते हुए कहा कि सुख और दुख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जो सुख में है वह भी सुखी नहीं है और जो दुख में है वह भी सुखी नहीं है। इसके बीच के अंतर को ही लोग सुख मान बैठे हैं यह इंद्रियों को संसर्ग से उत्पन्न होते हैं एक बुद्धिमान मनुष्य ऐसी भोगों में कभी आनंद नहीं लेता जिसका आदि और अंत होता है। उन्होंने कहा कि इस भौतिक जगत में सारे जीव भगवान श्री कृष्ण के शाश्वत अंश है वध जीवन के कारण से छह हो इंद्रियों से घर संघर्ष कर रहे हैं अगर हमें पूर्ण आनंदित होना है तो पांचो ज्ञान इंद्रियों आंख नाक कान जीहा व त्वचा को भगवान की सेवा में तत्काल देना चाहिए मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भगवतीत एवं भगवान नाम की माला भक्तों को दी गई कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्त जनों के बीच पूरी सब्जी फल शरबत लक्ष्मी महाप्रसाद का वितरण किया खोलरा गांव की ग्रामीणों समेत बड़ी संख्या में भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेमचंद चौधरी सुकन चौधरी परमेश्वर चौधरी मंजय राम कृष्णा चौधरी सीताराम चौधरी युगल ओमप्रकाश जयंत पप्पू का अहम योगदान रहा

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda