रवि प्रकाश ने राज्यसभा सांसद से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया
श्री बंशीधर नगर:--जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश उर्फ बब्लू ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम से उनके आवास पर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान फूलो देवी नेताम ने रवि प्रकाश से कुशल क्षेम पूछा तथा भवनाथपुर विधानसभा की राजनीतिक हालात पर चर्चा किया तथा विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर दर्शन करने आने का निमंत्रण भी दिया। मुलाकात के दरमियान राज्यसभा सांसद फूलो देवी ने रवि प्रकाश को समाज के गरीब व पिछड़े लोगों की आवाज बनने तथा उनके हक हुकूक की लड़ाई लड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब व वंचित लोगों की सेवा से ही राजनीतिक लाभ मिलेगा। आज भी समाज में बहुत सारे लोग हैं जो विकास से कोसों दूर हैं। वे अपनी आवाज उचित प्लेटफार्म पर नहीं उठा पाते हैं, जिसके कारण आज भी वे विकास से वंचित हैं। वैसे लोगों के लिए संघर्ष कर उन्हें उनका अधिकार दिलाने में सहयोग करें। उनके आशीर्वाद से ही राजनीति में आगे बढ़ सकते हैं।