धीरज मिश्रा बनाए गए आकलन सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी
झारखंड राज्य आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की हुई बैठक
श्री बंशीधर नगर:--
झारखंड राज्य आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की एक बैठक रामदयाल मुंडा क्रीड़ा स्टेडियम रांची में की गई । बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी जी ने एवं संचालन लाल सुमन ने किया ।
इस बैठक में संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद के लिए गढ़वा जिला अंतर्गत मंझिआंव प्रखंड के सहायक अध्यापक धीरज कुमार मिश्रा को बनाया गया । प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी ,प्रदेश महासचिव जसीम अंसारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवनाथ महतो ने संयुक्त रूप से आकलन सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रति समर्पित भावना के साथ कार्य करने की कार्य कुशलता को देखते हुए धीरज कुमार मिश्रा को प्रदेश मीडिया प्रभारी के लिए नियुक्त करते हुए संघ को मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा के साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद धीरज मिश्रा ने प्रदेश कमिटी को आभार प्रकट करते हुए ईमानदारी के साथ संघ के द्वारा दिए गए दायित्व के प्रति पूरे तत्परता एवं सजगता के साथ कार्य को बखूबी निर्वाह करने एवं संघ को मजबूती प्रदान करने की बात कही ।