अब्दुस समद ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पद पर योगदान दिया Nagar

अब्दुस समद ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पद पर योगदान दिया
श्री बंशीधर नगर-अनुमंडल कार्यालय में अब्दुस समद ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पद पर योगदान दिया.ज्ञात हो कि वर्ष 2017 से यह पद रिक्त था. इसके प्रभार में तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी हुआ करते थे. अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह से अब्दुस समद ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता का प्रभार ग्रहण किया. भूमि सुधार उपसमाहर्ता स्थायी होने से भूमि संबंधी का कार्यों का निष्पादन तेजी से होगा.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa