सोनू को मिस्टर झारखंड राइजिंग स्टार के विजेता तथा बेस्ट टेलेंट का खिताब मिला mr jharkhand

संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट

सारठ के सोनू को मिस्टर झारखंड राइजिंग स्टार के विजेता तथा बेस्ट टेलेंट का खिताब मिला
रांची के आरंभ बैंकेट हॉल में द आइकॉनिक इवेंट के द्वारा आयोजत पीजेंट सो झारखंड राइजिंग स्टार ग्रेंड फिनाले 2023 में सारठ के सोनू कुमार भोक्त को विजेता तथा बेस्ट टेलेंट का खिताब मिला। आयोजक तथा निदेशक मिस्टर सोनू व मिस तब्बसुम तथा जज पूजा लकड़ा (अंतरराष्ट्रीय ट्राइबल क्युइन), साजन कुमार (मेकअप आर्टिस्ट्स एवं ट्राइबल डिजाइनर), आशीष तिग्गा (नागपुरी अभिनेता) एवं ग्रूमर  मिस प्रिया केस व रसिका केराय ने टाइटल तथा अवार्ड देकर सम्मानित किया। वहीं द्वितीय स्थान लाने वाले निर्मल बालमुचू तथा तीसरे स्थान लाने वाले संदीप कुमार को भी टाइटल व अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। 
आयोजन में झारखंड के देवघर, रामगढ़, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची, गुमला, कोडरमा समेत अन्य जिले के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।   जिसमें सोनू के बेहतर प्रदर्शन के लिए निर्णायक मंडली ने उन्हें विजेता तथा बेस्ट टेलेंट का टाइटल व अवार्ड देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व सोनू ने  एकलब्य बेन्क्यूवेट होल रांची 2022  में  मिस्टर फोटो जेनिक ऑफ द ईयर तथा रांची के पड़ोसन रिसोर्ट में आयोजित झारखंड फेम सीजन 2023 ग्रांड फिनाले में मिस्टर टेलेंटेड ऑफ झारखंड का खिताब जीत चुका है। 
देवघर जिले के सारठ प्रखंड के मंझलीमेट्रिया के निवासी सोनू कुमार भोक्त ग्रामीण परिवेश में रह कर चितरा डीएवी से मेट्रिक पास कर रांची में पढ़ाई कर रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें मोडलिंग में कैरियर बनाने की चाहत थी। 
खिताब जीत चुके सोनू ने कहा कि वह पढ़ाई के साथ साथ मौडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है। अभी तक कई फैशन शो में हिस्सा ले चुका है। जानकारी हो कि सोनू के पिता अनुज भोक्ता पत्रकार के साथ-साथ भजन कलाकार हैं।
सोनू की सफलता पर पिता अनुज भोक्ता, माता सुषमा देवी, चाचा विजय भोक्ता, संतोष भोक्ता, पंकज भोक्ता, भाई राहुल कुमार, गोलू कुमार, प्रिंस कुमार, छोटू कुमार, मुस्कान कुमारी आदि ने खुशी जाहिर किया है। उनके पिता ने कहा कि आज बच्चें किसी भी  क्षेत्र में जाकर कैरियर अपना कैरियर बना सकते है।  बच्चों पर अपनी इच्छा थोपना नहीं चाहिए।  उन्हें जिस भी क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा है परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa