संवाददाता
मनातू, पलामू।
इतिहास के पहले पन्ने में मनातू में मेला का उद्घाटन मंत्री द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार सिंह पूर्व विधायक ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन फीता जोड़कर किया।
मनातू प्रखंड के अति पिछड़ा क्षेत्र जो कई जिलों का मिलान है हजारीबाग पलामू चतरा बॉर्डर के नजदीक लगने वाला जतरा मेला का उद्घाटन झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता के द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह नहीं पहुंच पाए परंतु पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह शामिल रहे।
इस दौरान वर्तमान विधायक डॉ शशि भूषण मेहता भी इस मेले में छेड़ीं स्थान जाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान जतरा मेला के कमेटी के लोगों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार गाजे, बाजे मंदार ढोल के अनुसार के अनुसार माननीय मंत्री को भव्य स्वागत किया।
माननीय मंत्री को पुष्प की वर्षा करते हुए आदिवासी मूलवासी संस्कृत कार्यक्रम महिला समूह के द्वारा पूजा स्थल एवं मंच तक लाया गया जो सराहनीय कदम एवं देखने को मिल रहा था।
इस दौरान झारखंड सरकार के माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचा।
माननीय मंत्री के द्वारा प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का लाभ आम आवाम तक पहुंचने का काम किया।
माननीय मंत्री ने कहा आप सभी हमारे विभाग के विभिन्न योजनाओं से जुड़े जिसका फायदा आप सबों को मिला है और मिलता रहेगा।
मंच के माध्यम से झारखंड सरकार के विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ आम गरीबों को दिया गया।
साथ ही विभिन्न तरह का समस्याओं का भी निष्पादन किया गया।
अपने संबोधन में माननीय मंत्री ने कहा यहां विभिन्न तरह की समस्याएं हैं खासकर रोड की समस्या है और अन्य समस्याएं भी हैं जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
माननीय मंत्री के द्वारा चयनित विभिन्न तरह की योजनाओं के तहत लाभुकों को प्रदान किया गया।
पहली बार इस मेले में माननीय मंत्री के आगमन से सभी लोग उत्साहित थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था माननीय मंत्री द्वारा मांदर के साथ जब रूबरू होकर एक साथ मांडर बजाते हुए आनंद ले रहे थे सारे लोग उत्साहित थे।
माननीय मंत्री के झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकार मनातू प्रखंड के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पटवे द्वारा विभिन्न तरह की जन समस्याओं का मांग पत्र कमेटी के साथ सोपा गया।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने संबोधित करते हुए समस्याएं सहित विभिन्न मुद्दों पर बात कर अपने पिता स्वर्गीय विदेश सिंह की याद करते हुए भी कहा इस मेले में हमारे पिता का भी आगमन हुआ था और आपकी समस्याओं का समाधान हुआ था।
इस मंच का संबोधन चतरा लोकसभा क्षेत्र के डॉक्टर अरुण कुमार यादव, युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव, जिला परिषद सदस्य प्रदीप चावला, रंगिया पंचायत मुखिया कुसमी देवी, आदिवासी मूलवासी के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह आदि लोगों ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन पत्रकार अजय सिंह द्वारा किया गया
इस दौरान कमेटी के लोगों ने अंग वस्त्र देकर सभी लोगों को सम्मानित किया।
मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष रामाशीष सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, सचिव आनंद किशोर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार सिंह, महासचिव सह मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार पटवे, प्रमोद सिंह, महेंद्र उरांव, महेंद्र यादव, बैजनाथ सिंह, आदिवासी पलामू टाइगर ग्रुप के सभी सदस्य, आदिवासी समाज से आए हुए विभिन्न रूपों के महिलाएं, युवा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष आदिवासी समाज के त्रिपुरारी सिंह, रंगिया पंचायत मुखिया कुसमी देवी, जिला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार चावला, निर्मला देवी,माननीय मंत्री के करीबी चंदन राज यादव सीना यादव,झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बसंत सिंह, महेंद्र उरांव, पच्चू सिंह, आदिवासी समाज से आए हुए विभिन्न नृत्य कलाकार, कमेटी के सभी सदस्य के अलावे हजारों की संख्या में ग्रामीण जतरा मेला में उपस्थित थे।
*मनातू से जितेंद्र कुमार पटवे की रिपोर्ट।*