फोटो : भंडारा में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी : कोरगाईं में आयोजित एक सप्ताह के श्री पंच लक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा बुधवार को संपन्न हो गई। आयोजन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। महायज्ञ के समापन के मौके पर हवन यज्ञ की महापुर्णाहुति, महा भंडारा, साधु संतों व विद्वतजनों की विदाई एवं विसर्जन किया गया। कांडी प्रखंड क्षेत्र के खरौंधा पंचायत अंतर्गत कोरगाईं गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित श्री पंच लक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सफलता एवं शांति पूर्वक संपन्न हो गई। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम से पधारे श्री श्री 1008 श्री मधुसूदन दास जी महाराज के नेतृत्व एवं अनंत बलवंत श्री हनुमान जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित महायज्ञ की 9 नवंबर को विराट कलश यात्रा निकाली गई थी। जब कि पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं अरणी मंथन के साथ 10 नवंबर से विधिवत यज्ञ आरंभ हो गया था। इस दिन से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा एवं प्रवचन पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान स्वामी मधुसूदन दास जी महाराज के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही। इधर आचार्य डॉक्टर जयराम तिवारी एवं कई आश्रमों के निर्माता श्री वेदांती जी महाराज ने भी कथा कही। वहीं यज्ञाचार्य पंडित रितेश कुमार दुबे के नेतृत्व में याज्ञिक पुरोहितों की टोली के द्वारा प्रतिदिन सुबह से ही हवन यज्ञ चलता रहा। समापन दिवस 15 नवंबर को महायज्ञ के मुख्य यजमान सपत्नीक के द्वारा हवन यज्ञ के दौरान महापूर्णाहुती दी गई। जबकि यज्ञ समिति के द्वारा सभी संत महात्माओं, विद्वत जनों एवं साधु संतों की विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित महा भंडारा में हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ यज्ञ मंडप में आवाहित 33 कोटि देव शक्तियों का विसर्जन किया गया। यज्ञ अवधि में स्थानीय दर्जनों गांव के साथ कोयल के उसे पार सीमावर्ती पलामू जिले के दर्जनों गांव का वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस महायज्ञ में भागीदारी एवं सहयोग तथा उपस्थिति के लिए यज्ञ के व्यवस्थापक जय गोविंद सिंह ने सबों को हार्दिक धन्यवाद दिया है। इस मौके पर अखिलेश कुमार सिंह, राहुल सिंह, शशि कुमार सिन्हा, मंगल किशोर पांडेय ध्रुव कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।