श्री पंच लक्ष्मी महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व अरणी मंथन के साथ शुभारंभ Kandi

फोटो : पूजा में उपस्थित स़भी मुख्य यजमान सपत्नीक। 
फोटो : भागवत कथा कहते अनंत श्री मधुसूदन दास जी महाराज। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : कोरगाईं में आयोजित श्री पंच लक्ष्मी महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व अरणी मंथन के साथ शुभारंभ हो गया। इसी के साथ हवन यज्ञ व यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी शुरू हो गई। कांडी प्रखंड क्षेत्र के खरौंधा पंचायत अंतर्गत कोरगाईं गांव में प्राथमिक विद्यालय के निकट आयोजित महायज्ञ के दौरान आचार्य रितेश कुमार दुबे के नेतृत्व में याज्ञिक पुरोहितों की टोली के द्वारा पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं अरणी मंथन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ का विधिवत्त शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शास्त्रोक्त विधि से मंत्र शक्ति के द्वारा अग्नि के प्राकट्य को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इसके बाद मुख्य यजमान सपत्नीक के साथ सभी श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा प्रारंभ की।जबकि अयोध्या धाम से पधारे श्री श्री 1008 श्री मधुसूदन दास जी महाराज के द्वारा प्रवचन मंच से श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा कही गई। इस मौके पर हिमालय के तपस्वी महायोगी श्री वेदांती जी महाराज, आचार्य रजनीश जी महाराज व आचार्य डॉ जयराम तिवारी के द्वारा भी कथा प्रस्तुत की गई। प्रवचन पंडाल में उपस्थित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा सुनी। इस मौके पर महायज्ञ के व्यवस्थापक जय गोविंद सिंह, ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के गढ़वा जिला अध्यक्ष कामेश्वर दुबे, बाजार समिति गढ़वा के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रामदास राम, प्रमोद कुमार सिंह, शशि कुमार सिन्हा, राजेंद्र पांडेय, राहुल सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa