धमकी देना बंद करें भानु, ये रघुवर राज नहीं, जनता की सरकार है : धीरज jmm

जनप्रतिनिधि को धमकी देना बंद करें भानु, ये रघुवर राज नहीं, जनता की सरकार है : धीरज
फोटो : धीरज दुबे

गढ़वा : भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही जनता के चुने हुए किसी भी जनप्रतिनिधि या आम आदमी किसी को भी डराना, धमकाना बंद करें। वे यह नहीं भूलें कि यह रघुवर राज नहीं, बल्कि  झारखंड की जनता की चुनी हुई हेमंत सोरेन की सरकार है। सच सामने आने पर भानु तिलमिला रहे हैं। यदि वे अपनी गुंडागर्दी की हरकतों से बाज नहीं आएंगे तो झामुमो उनकी ईंट से बजा देगा। उन्हें अपना क्षेत्र छोड़कर भी भागना पड़ेगा। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजन शर्मा को विधायक भानु प्रताप शाही के इशारे पर धमकी दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
     श्री दुबे ने कहा कि भवनाथपुर जिपस रंजनी शर्मा ने जनता के बीच विकास कार्यों की सच्चाई रखी तो भानू पुरी तरह से तिलमिला उठे। वे अपने गुर्गों से सच्चाई को दबाने के लिए धमकी दिला रहे हैं। झामुमो इस कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा। श्री दुबे ने कहा कि क्षेत्र का विकास गुंडागर्दी करने एवं दूसरे के कार्यों का खुद श्रेय लेने से नहीं होता है। बल्कि विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने से होता है। विधायक भानु अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जनता की चुनी हुई जनप्रतिनिधि को धमकी दे रहे हैं। ये तानाशाही नहीं चलेगी। जनता अच्छी तरह से जानती है कि क्षेत्र के विकास के लिए वे क्या कर रहे हैं। झामुमो पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर भानु के ऐसे कारनामों को उजागर करेगा।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले की जनता इस बात को जानती है कि हेमंत सरकार में पूरे राज्य का हर क्षेत्र में बेहतर विकास कर रही है। रघुवर राज की तरह सिर्फ हवाबाजी नहीं हो रहा है। श्री दुबे ने कहा के भविष्य में यदि डराने, धमकाने की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो गढ़वा जिले की जनता सड़क पर उतरकर ऐसे लोगों को क्षेत्र से खदेड़ने का काम करेगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa