सफ़ल हुई गढ़वा पुलिस मिल गई मासूम अरशी garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

सफ़ल हुई गढ़वा पुलिस मिल गई  मासूम अरशी
शुक्रवार को हुई थी गढ़वा से गायब
गढ़वा पुलिस द्वारा अनवरत हासिल की जा रही सफ़लता बीते शुक्रवार को जिला मुख्यालय के सोनपुरवा मोहल्ला निवासी नवल विश्वकर्मा की ढाई साल की मासूम बच्ची अरशी अचानक गायब हो गई थी,जहां एक ओर घर परिवार और मोहल्ले के लोग उसे खोजने में जुटे हुए थे तो वहीं दूसरी ओर इस गंभीर मसले को एक चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए गढ़वा पुलिस भी उसके तलाश में लगी हुई थी,वो तलाश आज उस वक्त पूरी हुई जब शहर थाना प्रभारी के के साहू द्वारा अपने पुलिस बल के साथ पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र से उक्त मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया,अन्य सफलताओं के साथ साथ आज हासिल की गई इस सफ़लता को देखते हुए ही हमें आज एक बार फिर से लिखना पड़ रहा है की सफ़ल हुई गढ़वा पुलिस,ढूंढ ली गई मासूम,अब सवाल उठता है की आख़िर ढाई साल की अबोध बच्ची इतनी दूर कैसे पहुंची,क्या है पूरा मामला उसे भी हम आपको बताएंगे,बस कुछ देर इंतज़ार कीजिए।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa