रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किया गया। Garhwa

गढ़वा : समाजसेवी सह रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ असजद अंसारी को आज रविवार को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किया गया। सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ असजद अंसारी को मुख्य अतिथि डीआरडीए निदेशक दिनेश प्रसाद सुरीन, विशिष्ट अतिथि  डीएलएसए सचिव विपुल सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ बीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी को दो पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एक गढ़वा जिला के सभी सरकारी अस्पताल में सबसे अधिक रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान कराने पर व दूसरा गढ़वा जिला के मात्र एक प्राइवेट हॉस्पिटल मिलाप मेडिकल सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित कराने पर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि डॉ असजद अंसारी रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी और मिलाप मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर भी हैं। डॉ असजद ने खुद अबतक 31 बार रक्तदान कर चुके हैं। वे  रक्तदान के अलावे कंबल वितरण, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, अनाज वितरण, मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर, पाठ्य सामग्री का वितरण, विवाह में सहयोग, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में भी कई सेवा कार्य करते रहते हैं। डॉ असजद अंसारी ने कहा कि उनके द्वारा 13 बार मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है। जिसके तहत 455 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है।  उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के दिनों में गरीब व असहाय लोगो के बीच कंबल वितरण किया जाता है। अभी तक उनके द्वारा 1300 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है। वहीं सांप्रदायिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष हरेक त्योहार के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की जाती है। शहर के  साथ-साथ गांव को स्वच्छ बनाने को लेकर उनके द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। अभी तक उनके द्वारा 125 बार स्वच्छता अभियान चलाया जा चुका है। डॉ असजद अंसारी के द्वारा प्रत्येक वर्ष शिक्षा, रक्तदान व समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाता है। ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लेते हुए शिक्षा, रक्तदान, समाज सेवा व अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने का प्रयास करें। बच्चों के बेहतर करियर चयन को लेकर उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष कॉंसेलिंग का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा उनके द्वारा लोगों को स्वस्थ रखने को लेकर समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। वहीं नि: शुल्क दवा का भी वितरण की जाती है।वहीं पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष पौधारोपण किया जाता है ।अभी तक उनके द्वारा 2500 पौधे लगाए जा चुके हैं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa