अयोध्या राम जन्म भूमि के तर्ज पर मनाया गया दीपोत्सव का त्यौहार diwali

कांडी प्रखंड का एक ऐसा विद्यालय जहां अयोध्या राम जन्म भूमि के तर्ज पर मनाया गया दीपोत्सव का त्यौहार
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी: गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत के बुनियादी विद्यालय सेमोरा में एक अनूठा व अभिनव कार्यक्रम आयोजन किया गया जिससे बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चों को तूहल से निहारत रहे और नहर भी क्यों ना यह कार्यक्रम पूरे प्रखंड क्षेत्र के एक इस तरह का इकलौता कार्यक्रम था बता दें कि उक्त विद्यालय में दीपावली पर्व के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के तर्ज पर एक विशेष दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिससे पूरा विद्यालय भवन व परिसर दीपों के रोशनी से जगमगाता हुआ नजर आ रहा था बताते चले कि विद्यालय में पूरे विधि पूर्वक मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी सरकोनी पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार वर्मा उप मुखिया रानी देवी वह सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस अभिनव व ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत की जहां वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बुनियादी विद्यालय सेमरा में 2023 दीपक चलाए गए यह संख्या अयोध्या में जलाए गए 22 लाख 23 हजार दीपों से प्रेरित है इस दौरान शिक्षको विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों जनप्रतिनिधियों व छात्र-छात्राओं ने दीपक चलाएं इस प्रकार यहां प्रकाश पर्व के अवसर पर यहां विशेष रूप से दीपावली बनाई गई यह बुनियादी विद्यालय सेमरा के लिए ही नहीं पूरे कांडी प्रखंड के लिए गौरव की बात है ऐसा कार्यक्रम को देख ग्रामीण आश्चर्यचकित थे और हो भी क्यों ना क्योंकि ऐसा मुख्य कार्यक्रम इस विद्यालय में कभी नहीं हुआ था इस दौरान बच्चों के बीच पटाखे फुलझड़ियां व मिठाई का भी वितरण किया गया मौके पर वार्ड सदस्य रिंकू देवी, रेणु देवी, अरुण, करुणेश,दीपक, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार रवि शिक्षक अवध बिहारी यादव, भुवनेश्वर राम, रघुनाथ प्रसाद, रविकांत दास, अजय पांडे, निर्पेंद्र पांडे, शहीद कई अभिभावक इस दीपोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa