चुनाव जीतना मेरा मकसद नहीं जब तक सांस चलेगी करूंगी पंचायत के लोगों की सेवा: दुर्गावती देवी chunav

चुनाव जीतना मेरा मकसद नहीं जब तक सांस चलेगी करूंगी पंचायत के लोगों की सेवा: दुर्गावती देवी 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड छेत्र अन्तर्गत बलियारी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी दुर्गावती देवी के द्वारा लगातार अपने पंचायत क्षेत्र भ्रमण और लोगों के बीच में रहकर निस्वार्थ भाव से उनका सहयोग करना जारी है। बताते चलें की दुर्गावती देवी पहली ऐसी नेत्री है जो पंचायत छेत्र से किसी भी प्रकार का सूचना प्राप्त होते ही फ़ौरन वहां मौजुद मिलती हैं यूं कहें तो उन्होंने अपने आप को समाज सेवा के लिए झोंक दिया है। बीते दिनों नवरात्रि में भी दुर्गावती देवी का लगातार पञ्चायत छेत्र का भ्रमण देखने को मिला था। और अब आगामी लोक आस्था के पर्व छठ महापर्व को को लेकर उनके द्वारा लगातर पञ्चायत के सभी छठ घाटों में जाकर और लोगों से मिलकर उनका कुशल छेम जानना उनका मदद करना और साथ में आगे भी मदद का आश्वासन देना लगातार जारी है। दुर्गावती देवी का कहना है। जब तक मेरा सांस चलेगा मैं अपने पंचायत के लोगों के बीच हर सुख-दुख में उपस्थित रहूंगी और जितना हो सके मदद करने की कोशिश करूंगी क्षेत्र का जनता हमारे लिए भगवान के समान हैं और भक्त अपने भगवान से भला कैसे दूर रह सकता है। उन्होने कहा अगर पंचायत छेत्र में किसी को भी कोई परेशानी या समस्या है तो ओ निसंकोच और बेझिझक मुझसे मिलें और संपर्क करें मुझसे जितना संभव होगा मैं हमेशा मदद करने को तैयार मिलूंगी मेरे अंदर जब तक सांस चलता रहेगा मैं अपने क्षेत्र के लोगों से अपने पंचायत क्षेत्र के जनता से जुड़ी रहूंगी और जितना हो सके उनकी मदद करने की कोशिश करूंगी मैं इस पंचायत क्षेत्र का नेत्री नहीं बल्कि एक बेटी और एक बहू बनकर इस क्षेत्र का सेवा करूंगी उन्होंने कहा चुनाव जीतना मेरा मकसद नहीं है। और ना ही मैं चुनाव जीतने के मकसद से क्षेत्र में आई हूं। मेरा मकसद है। अपने पंचायत क्षेत्र के लोगों का विकास हो मेरे पंचायत के लोग खुशहाल रहे उन्होंने कहा कि आने वाले लोक आस्था के पर्व छठ महापर्व में मैं फिर से लोगों के बीच में उपाथित रहूंगी और उनसे मिलकर आशीर्वाद प्राप्त करूंगी उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र के जनता की खुशहाली के लिए छठी मैया से प्रार्थना करते हुऐ बोली की मेरे पंचायत क्षेत्र, और छेत्र के लोगों में खुशहाली बनी रहे।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa