लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. पर्व को ले छठ घाट की साफ-सफाई की जा रही है. chhathpuja

विशुनपुरा
प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. पर्व को ले छठ घाट की साफ-सफाई की जा रही है. 
विशुनपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में मंगलवार को थाना के समीप बाकी नदी छठ घाट की साफ-सफाई की गयी. थाना के सभी पुलिस जवानों ने श्रमदान कर छठ घाट पर लगे झाड़ियों की साफ सफाई किया. साथ ही जेसीबी के द्वारा छठ घाट पर छठ व्रतियों के बैठने के लिए जमीन का समतलीकरण का कार्य एवम नदी की सफाई युद्धस्तर पर किया गया. छठ घाट पर जाने वाले मार्ग को भी दुरुस्त कराया गया.

वही जीवन ज्योति क्लब पोखरा चौक के द्वारा श्री विष्णु मंदिर स्थित तलाब छठ घाट की साफ-सफाई की गयी. साफ सफाई में जुटे युवाओं ने बताया कि छठ महापर्व का समय निकट है. जिसे देखते हुए घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. इसके लिए समिति के लोगो ने छठ घाट तक जाने वाली मार्ग को दुरुस्त करा दिया गया है. तथा घाट पर जगह-जगह बने गड्ढे भरवा दिया गया है. बताया की पोखरा चौक छठ घाट को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जाएगा. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल तथा चेंजिंग रूम बनाया जाएगा. 

इस मौके पर एएसआई संजय महतो, मनोज गुप्ता, विकाश शर्मा, उदय कुमार, प्रवीण सिंह, सचिन कुमार, अजित कुमार, रॉबिन कच्छप, सुशांत घोष, गौतम कुमार, ललन गुप्ता, सचिन गुप्ता, विश्वनाथ साह, उमेश ठाकुर, अनय गुप्ता, संजय चन्द्रवँशी, महेंद्र पासवान, बिपत राम सहित कयी लोग शामिल थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa