थाना प्रभारी ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश chhath

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने लोक आस्था व पवित्रता का चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर शुक्रवार को विभिन्न छठ घाटों को निरीक्षण किया। इस दौरान थाना मुख्यालय के सरस्वतीया नदी शिव मंदिर छठ घाट, स्टेशन रोड शिव मंदिर तालाब छठ घाट, नेनुआ मोड छठ घाट, मुड़ल टोला युरिया नदी छठ घाट के अलावे अन्य कई छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा समिति के लोगों से छठ घाटों पर पहुंचने वाले मार्गों पर लाइट साउंड आदि की जानकारी लेते हुए रात्रि में श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने तालाब छठ घाट पर पानी की गहराई की जानकारी स्थानीय मुखिया पति मुन्ना राम से ली तथा एहतियात के लिए छठ पूजा समिति के लोगों को निगरानी करने की सलाह दी। थाना प्रभारी ने श्रद्धालुओं से गहरे पानी में न जाने की अपील की। वहीं मुड़ल टोला युरिया नदी छठ घाट पर आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम को लेकर समिति के लोगों को मुकम्मल लाइट तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि पवित्रता के इस महापर्व में 18 से 20 नवंबर तक सभी मीट, मछली की दुकाने बंद रहेगी।
प्रखंड मुख्यालय के कई छठ घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जा रही है जहां श्रद्धालु पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे। छठ महापर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है, चारों तरफ छठ गीतों की ध्वनि से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता संजय भगत, समाज सेवी अजय प्रसाद गुप्ता, विनोद प्रसाद (लाला जी) सत्यम कुमार मल्होत्रा, मनोज जायसवाल, चंदन जायसवाल, सतीश प्रसाद, हेमंत कालिया, दीपू, विशाल,  विवेक, शशिकांत, सहित कई लोग थे।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa