सरकोनी गांव निवासी 29 वर्षीया संध्या देवी अपने घर में ही फांसी लगाकर की आत्महत्या
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी गांव निवासी शशिकांत राय उर्फ कलुआ कल्लू की 29 वर्षीया पत्नी संध्या देवी अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना शुक्रवार की सुबह की है। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कांडी थाना को दी गई। सूचना पाकर कांडी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा भेज दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका संध्या देवी की शादी 12 वर्ष पूर्व शशिकांत राय के साथ दान दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। लड़की के पिता हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के डगर गांव निवासी सूर्य देव चंद्रवंशी के अनुसार मृतक संध्या देवी व उसके पति शशिकांत राय के बीच कुछ दिनों से आपसी सहमति नही रहने के कारण संध्या देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने पीछे 10 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार, 06 वर्षीया पुत्री संजना कुमारी व 03 वर्षीया अंजना कुमारी को छोड़ गई। इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि इस विषय की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।