बीजेपी विधायक भानु प्रताप साही के विधायक प्रतिनिधि बने.. चन्दन bjp

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिर्पोट

भवनाथपुर: बीजेपी विधायक भानु प्रताप साही के विधायक प्रतिनिधि बने.. चन्दन
भवनाथपुर विधानसभा के विधायक भानु प्रताप साही ने भाजपा नेता सह भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर को विधायक प्रतिनिधि (पंचायत समिति) मनोनीत किया है।विधायक भानु प्रताप साही ने अपने आवास पर विधायक प्रतिनिधि का पत्र चन्दन कुमार ठाकुर को सौंपते हुए जनहित के कार्य करने एवं उज्वल भविष्य की कामना की। विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद चन्दन कुमार ठाकुर ने भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप साही के प्रति आभार जताते हुए कहा कि माननीय विधायक भानु प्रताप साही द्वारा दिए गए जिम्मेवारी पर हरसंभव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, महामंत्री सह विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता, जिला मंत्री मधुलता कुमारी, भगत दयानंद यादव,लालू ठाकुर, घनश्याम सुक्ला, धंजय साह,मनोज बैठा,सैलेश चौबे सहित कई लोग मौजूद थें।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa