कैण्डल मार्च जुलुस निकाल करबालू उठाव संघर्ष समिति के लोगो ने बताया की जिले में एनजीटी की रोक खत्म होने के बावजूद बालू उठाव शुरू नहीं होने के कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों को सामना कर पड़ रहा है जिससे बालू व्यवसाय ट्रैक्टर व्यवसाय मजदूर लिफ्ट मशीन सभी लोगों के सामने भूखे मरने की स्थिति हो गई है ट्रैक्टर भी लोन के कारण खींचने की स्थिति में हो गया है लोग बालू के अभाव में अपना-अपना घर नहीं बनाने का रहे हैं प्रधानमंत्री आवास नहीं बनने रहा है पर्सनल जो घर बनाना चाह रहे हैं वह नहीं बन पा रहा है साथ ही अन्य कार्य भी लंबित है गुरुवार की देर शाम बालू उठाव नहीं होने को लेकर बालू उठाव संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने कैंडल मार्च मोन जुलूस निकाला जुलूस आरके पेट्रोल पंप स्टेशन रोड गढ़वा से होते हुए मझाओं मोड से होते हुए रंका मोड पहुंच कर समाप्त हुआ इसमें शामिल लोगों ने सरकार जिला प्रशासन से बालू उठा शुरू करने की मांग की जल्द से जल्द बालू नहीं मिलने की स्थिति में पुतला दहन रोड जाम भूख हड़ताल किया जाएगा
इस कार्यक्रम में उपस्थित थे जिला अध्यक्ष इकबाल खान जिला कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार गुप्ता संरक्षक सतीश कुमार चौबे छोटू चौबे अमजद खान काजू केसरी परवेज खान जान खान रंजन कमलापुरी हाफिज अंसारी वकील अंसारी श्याम चंद्रवंशी अरविंदो राम वीरेंद्र उरांव लोकनाथ मेहता मंसूर अंसारी मुन्ना अंसारी मिथिलेश जायसवाल निसार खान और सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे