विशुनपुरा
भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही का 46 वें जन्मदिन केक काटकर मनाया.
जन्मदिन पर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाईया दिया.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा की विधायक भानुप्रताप साही क्षेत्र में विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहते है. उनकी कार्यकाल में विकास की गति काफी तेज हो रहा है. उन्होंने विशुनपुरा प्रखंड के गांव में सड़क बना कर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य किया है. जिस कारण गांव में भी काफी विकास हुआ है. उन्होंने कहा की विधायक के प्रयास से प्रखंड में बिजली सबस्टेशन, पानी, सड़क, पुल, प्रखंड भवन, अस्पताल जैसे बड़ी विकास देखने को मिला है.
कार्यकर्ताओ ने उनकी जन्मदिन पर ढेर सारी बधाईया दिया है.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक पासवान, विधायक प्रतिनिधि सह जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, लक्ष्मण पासवान, मंटू पाण्डेय, विकास चंद्रवंशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्रवण चौरसिया, रामलखन मेहता, अनिरुद्ध मेहता, उदय प्रसाद गुप्ता, शम्भूनाथ यादव, सुरेंद्र बैठा, मुकेश बियार, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,अनिरुद्ध मेहता, आशर्फ़ी प्रजापति, जगजीत प्रजापति, मनोज देव,उमाकांत पाण्डेय, विनायक दुबे, अजय प्रसाद यादव सहित कयी कार्यकर्ता उपस्थित थे.