लकवा बिमारी से ग्रसित 45 वर्षिय एक अधेड़ की हुई मौत
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा/कांडी: लकवा बिमारी से ग्रसित अधेड़ की हुई मौत प्रखंड छेत्र के बरवाडीह निवाशी रामकृत पासवान के 45 वर्षीय पुत्र अनुग्रह पासवान लकवा के बिमारी से ग्रषित के कारण गुरुवार की रात उनकी मृत्यू हो गई बताते चलें की अनुग्रह पासवान लकवा के बिमारी से ग्रसित थे इधर मौत की सूचना मिलते ही बलियारी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी दुर्गावती देवी के स्वसूर रघुनाथ पाल मौके पर पहुंचे और संवेदना व्यक्त किया उन्होने कहा एक दिन जाना तो सभी को है लेकिन इतने कम उम्र में और अ समय अनुग्रह का चले जाना हम सभी के लिए बिल्कुल ह्रदय बिदारक घटना है। उप्पर वाले उनको अपने चरणों में अस्थान दें अनुग्रह के असमय चले जाने से घर के साथ साथ पुरा गांव शोक में है उप्पर वाले उनको अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस दुख की घडी से बाहर निकालें उन्होंने कहा मेरी पतोहु दुर्गावती देवी अभी यहां मौजुद नहीं है उसने जैसे ही अनुग्रह की निधन की खबर सुनी उसने मुझसे कहा मैं वहां मौजुद नहीं हूं वर्ना मैं खुद उनके घर जाती बलियारी पंचायत की जनता हमारे घर के समान है आप फ़ौरन उनके जाइए और उनसे मुलाकात किजिए उन्होने कहा दुर्गवती देवी का कहना है की जनता मेरे लिए भगवान है और मैं अपने छेत्र के जनता के लिए हमेसा उपस्थित रहूंगी।