लक्ष्मी कृषि रक्षा केंद्र चिरौंजिया मोड के प्रोपराइटर जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता के द्वारा किसानों के लिए 351 इनाम का वितरण किया गया lotry

झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 2023 दिन बुधवार को संध्या 6:00 बजे मे.लक्ष्मी कृषि रक्षा केंद्र चिरौंजिया मोड के  प्रोपराइटर जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता के द्वारा किसानों के लिए 351 इनाम का वितरण किया गया 
 लॉटरी के माध्यम से जो भी किसान 100 दिन में 5000 का खरीदारी किए थे उनको एक-एक कूपन दिया गया था सभी कूपन में सभी को इनाम दिया गया इसमें प्रथम इनाम रेफ्रिजरेटर मुनि महतो चिरौंजिया एयर कूलर नरेश महतो मिक्सर सुरेश पाल इंडक्शन राकेश पाल को  दिया गया पंखा राजकुमार गुप्ता आनंद चंद्रवंशी को दिया गया इस कार्यक्रम के संचालन करता थे भाजपा के युवा नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी मनीष कुमार गुप्ता इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे भगत सिंह साहू वरिष्ठ भाजपा नेता विशिष्ट अतिथि थे डॉ राकेश रंजन गुप्ता डॉक्टर सुशील कुमार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज गुप्ता अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष गढ़वा रविंद्र जायसवाल भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप गढ़वा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी सोशल वर्कर संस्था के संचालक आकाश केसरी युवा समाजसेवी सतीश कुमार चौबे उर्फ छोटू चौबे संतोष कश्यप युवा नेता भाजपा अभिषेक तिवारी पीयूष गुप्ता  आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में सभी  किसानों के लिए के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया था और सभी 351 किसानों को इनाम दिया गया इनाम में रेफ्रिजरेटर मिक्सर ग्राइंडर इंडक्शन चार्जिंग मशीन स्टैंड फैन कुर्सी हैंड स्प्रे मशीन चार्जिंग टॉर्च कब सेट दीवाल घड़ी एलइडी बहुत प्रकार के अन्य सामग्री किसानों को इनाम के तौर पर लॉटरी के माध्यम से दिया गया इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में सूरज गुप्ता गणेश कम धाम पासवान मिंटू पासवान जितेंद्र गुप्ता राहुल ठाकुर विद्या ठाकुर बबलू मेहता रविंद्र मेहता सोनू गुप्ता और बहुत सारे श्रम सेवक उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa