पिकअप और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, एक की मौत, 10 घायल news

सारठ संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट

पिकअप और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, एक की मौत, 10 घायल
गोविंदपुर-साहेबगंज हाइवे सड़क पर देवघर के खागा थाना क्षेत्र के बगदाहा पंचायत अंतर्गत जरीडीह गांव के समीप टेलर और पिकअप वैन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टेलर वाहन संख्या एनएल-01 एई 1431 के जोरदार टक्कर से पिकअप वैन वाहन संख्या-जेएच 21 ई 2152 के परखच्चे उड़ गए. वही पिकअप वैन के छत एवं डाला पर बैठी महिला एवं पुरूष मजदूर सड़क पर आ गिरे,जिससे एक महिला मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतिका की पहचान जामताड़ा जिलान्तर्गत बिंदापाथर थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव के बोनामुहुल टोला जबकि 10 मजदूर घायल है. इधर ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल जामताड़ा भेजा गया।वही घायलों के अनुसार पिकअप वैन पर लगभग 17 मजदूर सवार थे. ये सभी लोग बागदाहा होकर चितरा ढलाई के लिए जा रहे थे. पिकअप वैन पर ढलाई के लिए मिक्चर मशीन भी लोड था. जिस मिक्चर मशीन पर सभी मजदूर बैठ कर ढलाई के लिए जा रहे थे.

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa