विशुनपुरा
दशहरा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा पूजा को लेकर विशेष नजर रखी जा रही है.
दुर्गा पूजा को लेकर अंचलाधिकारी निधि रजवार के साथ थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा ने अपने दल बल के साथ मुख्यालय के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.
वही पुलिस ने पूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला.
फ्लैग मार्च थाना से निकल कर संध्या मोड़, लाल चौक, नई बाजार, चकचक मोड़, गांधी चौक, पुरानी बाजार होते हुए विष्णु मंदिर पोखरा चौक समेत पूरे थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुऐ वापस थाना पहुंची.
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने का अपील की गयी.
इस दौरान असामाजिक तत्वों, उपद्रवियों को सबक सीखने एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे.
मालूम हो की दुर्गा पूजा को लेकर इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल बुलाई गयी है.
पूरे इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है.
वहीं विशुनपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा ने शातिपूर्ण व सद्भाव के साथ पर्व को मनाने की अपील की है. उन्होंने पूजा पंडाल के पास दो पुलिस कर्मी का बहाल कर दिया है.