एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद की पत्नी का हुआ निधन
शोक का लहर
श्री बंशीधर नगर:-- अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मी एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद की पत्नी गौसिया बेगम का निधन गुरुवार की शाम में हो गया। जानकारी के अनुसार सांस की समस्या के कारण दो दिन पहले ही डाल्टनगंज डॉ आरपी सिन्हा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में भर्ती कराने के बाद उनका स्वास्थ्य में काफी सुधार भी हो गया था। बताया जाता है कि विगत एक माह पहले प्रसव हुआ था. प्रसव के बाद जच्चा बच्चा स्वस्थ थे। निधन की खबर आग की तरह फैल गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शुक्रवार को पतिहारी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाख किया जाएगा। शोक व्यक्त करने वालो में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोखुल प्रसाद,डॉ संतोष कुमार,
डॉ कैसर आलम,डॉ रामानुज प्रसाद,करुणा कुमारी,प्रधान लिपिक राजेश कुमार सिन्हा,दिनेश मीणा,सोनम कुमारी,प्रेमा,शांति,बिपेश कुमार तमांग,इरफान अंसारी,
सुषमा गुप्ता,अनुरंजन पांडेय,विजय पाठक,ममता कुमारी, नीलम लता,चंचल कुमारी,मीणा कुमारी, सहित अन्य के नाम शामिल है।