फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किये थाना प्रभारी व जनप्रतिनिधि ने puja

फोटो -फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किये थाना प्रभारी व जनप्रतिनिधि ने 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कांडी मुख्य बाजार स्थित महाबीर मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ दुर्गा की मूर्ति रख धूमधाम से पूजा की जा रही है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए शनिवार को विशेष भंडारा का आयोजन मुख्य रूप से कांडी पंचायत के युवा मुखिया विजय राम के सौजन्य से रखा गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि कांडी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा थे। वहीं जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी, एसआई राहुल कुमार मिश्रा ,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार, मुखिया विजय राम व  बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। थाना प्रभारी व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर पूजा पंडाल व  आयोजित भंडारा का  उदघाटन व शुभारम्भ किया। इसके बाद थाना प्रभारी व जनप्रतिनिधियों ने मां दुर्गा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मुखिया विजय राम ने कहा कि इस वर्ष यह 79 वीं आयोजन है। कांडी पूजा के आयोजन में सभी लोगों का बहुत सहयोग मिलता है।मुखिया ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।कांडी में प्रत्येक वर्ष भब्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण बाहर के कारीगर को बुला कर कराया जाता है।मौके पर पुजारी हरिहर पंडा,रविन्द्र मिश्र,छुनु मिश्रा , रामनाथ प्रसाद, अनुज कुमार, विजय प्रसाद,उदय राम,सुनील कुमार  सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa