विशुनपुरा
प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रो में शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन कलश स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडालों का पट खोल दी गयी है.
पूजा को लेकर सभी मंदिरों एवम पूजा पंडालों में भक्तिमय का माहौल बना रहा हुआ है. भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के उच्चारण कर दुर्गा मां की आराधना की.
वही सप्तमी को प्रखंड के विशुनपुरा पोखरा चौक स्थित जीवन ज्योति क्लब, नवशक्ति संघ पिपरी, ओढेया, पिपरी कला, नवयुवक संघ महुली कला, सारो युवा जन मोर्चा क्लब सहित पूजा पंडालो से श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली. जो ग्रामीण ईलाको व गली मोहल्लों का भ्रमण कर विभिन्न नदीयो मे पहुंची. जहाँ श्रद्धालुओं ने आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर पूजा पंडाल पहुंचे. जहां विधि-विधान से कलश स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी.
विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में देवी की पट खुलते ही पूजन आरम्भ किया गया. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर घर-परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. कलश यात्रा के दौरान मंत्रोच्चार व माता की जयघोषों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था.