दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर के कांडी थाना परिसर में की गई शांति समिति की बैठक puja

दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर के कांडी थाना परिसर में की गई शांति समिति की बैठक
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी(गढ़वा) : थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नव पदस्थापित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह ने की। वहीं बैठक में शामिल प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल के जिम्मेवार व्यक्ति को सरकारी गाइड लाइन का पालन करना अति आवश्यक होगा। उन्होंने सभी पूजा पंडालों के पूजा समिति को निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन एक ही दिन करें। विसर्जन करने में देर रात न करें, जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि डीजे कम साउंड में बजाएं। पूजा कमिटी के सभी सदस्यों के पास आईकार्ड होना बेहद जरूरी है। जबकि थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन पूर्ण रूप से नजर रखेगी। चुकी व्हाट्सएप्प या फेसबुक पर आज के युवा दिग्भर्मित करने वाली पोस्ट को डाला करते हैं, इससे बचने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सभी पूजा समिति को निर्देश देते हुए कहा कि पूजा का आयोजन व विसर्जन का रूट के साथ आवेदन जमा करें। पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव का मोबाइल नम्बर भी दें। उन्होंने कहा कि सभी जनता का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं बैठक में शामिल कई लोगों ने पूरी नवरात्र भर प्रशासन से अवैध शराब पर अंकुश लगाने की मांग की। चुकी किसी भी अप्रिय घटना घटने का मुख्य कारण केवल शराब ही है।इसपर थाना प्रभारी ने कहा कि अवश्य ही पुलिस अवैध शराब पर शिकंजा कसेगी।  उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस को तुरंत ही सूचना दें। थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक किया। मौके पर प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकु पांडेय, एसआई सुधीर दास, संजय राम, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, कांडी मुखिया विजय राम, गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, लमारी कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, घटहुआं कला मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, पतरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रिंस कुमार ठाकुर, विनोद प्रसाद, विनोद ओझा, युवा समाजसेवी बाबू खान, राजेन्द्र तिवारी, मुर्तुजा अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa